Poonam Pandey Death News: एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) के अचानक निधन ने सभी को हैरत में डाल दिया है,इस बीच अब राखी सावंत का भी इस मामले पर रिएक्शन सामने आया है…
Rakhi Sawant On Poonam Pandey Demise: एक्ट्रेस के निधन की खबर उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनके मैनेजर ने ही पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है।
पोस्ट में बताया गया है कि एक्ट्रेस सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं हालांकि,पहले कभी भी एक्ट्रेस ने अपने इस बीमारी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया था। ऐसे में जब ये खबर सामने आई तो सभी हैरत में पड़ गए हैं। इस मामले पर अब राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, Poonam Pandey Death के बाद सोशल मीडिया पर Rakhi Sawant लाइव आईं और इस दौरान उन्होंने Poonam Pandey के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि, ‘दोस्तों पूनम के बारे में जो खबर आ रही है वो सच है क्या? मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है।
इस कारण दोस्तों जिंदगी में कभी भी स्टैस मत लो। वो सिर्फ 32 वर्ष की थी। शादी कर उसने डिवोर्स लिया था। मुझे उसने सबकुछ बताया। जीवन में वह अकेले रहना चाहती थी। बड़े-बड़े सपने थे उसके। अवॉर्ड्स लेना, बड़े फैशन शो में भाग लेना और कई तमाम चीजों की वो शौकीन थीं। मुझे नहीं लगता की ये सच है..
राखी और आगे कहती हैं की, ‘उसके पति को मैं फोन करूंगी। सच क्या है? सर्वाइकल कैंसर था या फिर कोई और वजह है। सस्पेंस है तो मैं हैरान हूं। किसी के भी लेने-देने में वह नहीं थी।
किसी से लफड़े-झगड़े नही थे उसके। मैं यही दुआ करती हूं कि ये खबर गलत हो।’ फिर वो उनके लिए प्रार्थना करती है।