"chandu champion" की शूटिंग हुई पुरी, Karthik Aryan संग फोटो साझा कर मेकर्स ने दी जानकारी।
   
 
Chandu champion movie
Mkyadu
1 Min Read

Bollywood एक्टर Karthik Aryan 2024 मे अपनी आगामी फ़िल्म “chandu champion” को लेकर सुर्ख़ियो मे बने हुए है, अब मेकर्स ने घोषणा कि है फिल्म की शुटिंग पुरी हो चुकी।

Karthik Aryan फिल्म “chandu champion”.

Bollywood मे हिट फ़िल्म देने वाले Karthik Aryan साल 2024 में अपनी आगामी फिल्म “chandu champion” और “आशिकी 3” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

“Chandu Champion” की शूटिंग हुई पुरी मेकर्स ने कि घोषणा।

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान प्रोड्यूस के बैनर तले बनी फिल्म “Chandu Champion” के शूटिंग पूरी होने की जानकारी Karthik Aryan संग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है।

Whatsapp Channel

मेकर्स ने बताई शुटिंग पुरी होने की बात।

“Chandu champion” मेकर्स साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान प्रोड्यूस फ़िल्म के बारे में कहा है कि,”साल की सबसे बडी फ़िल्म के लिए ख़ुद को तैयार रखे, साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान निर्देशित फ़िल्म chandu champion मे कार्तिक आर्यन लीड रोल में है। फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज़ होगी।”

Recent posts