Bollywood की बेबाक गर्ल Kangana Ranaut अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है, एक बार फ़िर Kangana Ranaut ने फ़िल्म “Animal” का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधा है।
Javed Akhtar ने “एनिमल” को बताया है ख़तरनाक।
Ranbir Kapoor स्टारर फ़िल्म एनिमल रिलीज़ होने से लेकर अब तक विवादों मे बनी हुई है, हाल ही में मशहूर गीतकार Javed Akhtar ने एक फ़िल्म फेस्टिवल में फ़िल्म “एनिमल” के लिए कहा था कि, “कोई आदमी किसी फ़िल्म मे औरत को कहे कि तू मेरे जूते चाट। वो फ़िल्म सुपरहिट हो तो बड़ी ख़तरनाक बात है”।
1 दिसम्बर को रिलीज़ हुई थी “Animal”।
Ranbir Kapoor स्टारर फ़िल्म एनिमल 1 दिसम्बर को सिनेमा घरों मे आई थी फ़िल्म मे ऐसी कई सीन है जिनमे महिलाओं को सिर्फ काम और भोग की वस्तु के रूप मे पेश किए गए है। हालाकि फ़िल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस मे अच्छा प्रदर्शन कर मोटी कमाई कर ली है।
Whatsapp Channel |
Kangana Ranaut की एक फैन ने की ट्वीट ।
कंगना रनौत की एक फैन ने ट्वीट कर कहा है कि कंगना रनौत की फिल्म “तेजस” एक बहुत ही अच्छी फिल्म है, मुझे समझ नहीं आया कि ये फिल्म क्यों नहीं चली। करण जौहर और गैंग उनके करियर को बर्बाद करना चाहते हैं, फ़िल्म एक बार जरूर देखे।
फैन की ट्वीट के जवाब से “एनिमल” पर साधा निशाना Kangana Ranaut ने।
Kangana Ranaut ने फैन के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा है कि,”मेरी फिल्मों पर पेड नेगेविटी भारी पड़ती है, मै अब तक कड़ी मेहनत कर रही हु लेकीन दर्शक भी महिलाओं को पीटने वाले फिल्मों को पसंद करते हैं।
जहां उन्हे सेक्स ऑब्जेक्ट की तरह व्यवहार किया जाता है और जूते चाटने के लिए कहा जाता है, ये उस व्यक्ति न के लिए बहुत हैरान करने वाला है जो अपना जीवन महिला शसक्तीकरण के लिए समर्पित करना चाहते हैं।
आने वाले समय मे करियर बदल सकता है। मै अपने जिंदगी के महत्वपूर्ण साल अच्छे कामों को देना चाहती हूं”.