कुछ दिन पहले ही CSK टीम का Ruturaj Gaikwad को कप्तान बनाया गया था. लोग असमंजस में थे की क्या वे धोनी की तरह ही CSK को संभाल पाएंगे,लेकिन कल हुए मैच में गायकवाड़ की कप्तानी में CSK ने RCB को शिकस्त दे दी….
पहले मैच में ही Virat Kohli की धाकड़ टीम RCB को हराने के बाद Ruturaj Gaikwad का अपनी कप्तानी और धोनी को लेकर बयान सामने आया है…आइए जानते है CSK के नए कप्तान ने क्या कहा है…
CSK vs RCB के बीच हुए इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम CSK ने शानदार जीत दर्ज की. जिसके बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में उन्होंने धोनी और अपनी कप्तानी में बारे में जिक्र किया…
गायकवाड़ ने कहा,” मैच का हमारे पास पूरा कंट्रोल था. दो तीन ओवर हमारे लिए थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन स्पिनर्स और मुस्तफिजुर के आते ही हम कंट्रोल में आ गए. मुझे लगता है कि हमने यदि 10-15 रन कम दिए होते तो ज्यादा ठीक रहता. लेकिन आखिर में उन्होंने बढ़िया खेला. अपनी कप्तानी को मैंने काफी इंज्वॉय भी किया.
गायकवाड़ ने आगे कहा,” मुझे मैच के बीच कभी ऐसा नहीं लगा कि मुझपर काफी ज्यादा प्रेशर है. जैसे मैं अपने राज्य के लिए कप्तानी संभालता हूं. ठीक उसी तरह ही लगा. परिस्थितियों को समझने और उसे मैनेज करने का मेरे पास अनुभव है. इस वजह से मैंने इसे इंज्वॉय किया. मुझे कोई भी दबाव महसूस नहीं हुआ. माही भाई मेरे पास थे. मेर लिए यह एक सुपर कूल मोमेंट था.”
बता दें कि पहली जीत के साथ ही CSK ने 2 प्वाइंट्स प्राप्त कर लिए हैं. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा की ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स भविष्य में कैसा किस तरह का प्रदर्शन करती है…