Rcb vs LSC के मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड कर रहा है कि,आखिर ये विवाद इतना कैसे बढ़ गया और किसने इसे हवा दी थी.
खैर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब Virat और Gautam Gambhir एक दूसरे से भिड़े हों,इससे पहले भी दोनो में जुबानी जंग हो चुकी है.इस बार का विवाद शायद इसी सीजन के पिछले मुकाबले से जुड़ा है.
पिछली बार जब RCB vs LSC का मुकाबला हुआ था तो, LSC के मेंटर Gautam Gambhir ने दर्शक दीर्घा को चुप रहने का इशारा कर RCB को चिढ़ाया था,जिसके बाद विराट भी इस मुकाबले में चुप रहने का बार बार इशारा करते नजर आ रहे थे.
Whatsapp Channel |
इस जंग में एक और कैरेक्टर था नवीन उल हक का, जिनके बैटिंग करने के दौरान ही इस विवाद को चिंगारी मिलने लगी थी,नवीन बैटिंग के दौरान कोहली को आंख दिखाते नजर आए थे.
नवीन उल हक का भी ये पहला विवाद नहीं है, वो पाकिस्तान के खिलाड़ी आमिर और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी से भिड़ चुके हैं.