साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपने हेयर स्टाइल व स्टाइलस लुक के लिए काफी जाने जाते हैं,साथ ही वे कम समय में उपलब्धि पाने वाले अभिनेता में से एक है,उनकी पहली फिल्म अर्जुन रेड्डी ने अच्छी सफलता प्राप्त की जिसके बाद से ही वे सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं, असल में सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की लक्जरी लाइफ से कम नहीं है,इस स्टोरी पर हम विजय के आलीशान घर की कुछ झलक दिखा रहे हैं।
1. हैदराबाद के जुबली हिल्स में साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का आलीशान बंगला है जिसकी कुल कीमत 15 करोड़ के लगभग है.
2.साउथ स्टार के घर की एंट्री गेट पर छोटी छोटी सीढ़ियां बनी हुई है.
3. इस आलीशान घर का लिविंग रूम भी काफी अच्छा है, जिसे विजय ने ग्रे कलर से सजाया है, साथ ही दो मैचिंग के सोफे भी वहां रखे हुए हैं.
4.घर का टैरेस भी काफी सुकून देने वाला है, जहां बैठने के लिए अच्छा इंतजाम हैं, जहां से बाहर का काफी सुंदर नजारा भी देखने को मिलता है.
5.विजय देवरकोंडा जितना अपने स्टाइलिश लुक के लिए काफी पॉपुलर उसी तरह से उन्होंने अपने घर को भी डिजाइन किया है.
6.इस तस्वीर में विजय अपने डॉगी के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं.
7. ये है स्टार विजय देवरकोंडा के माता पिता समेत उनकी फैमिली ।
तो दोस्तो ये था विजय देवरकोंडा आलीशान घर की कुछ खास तस्वीरें।