Under 1 Lakh Best Two Wheelers : 1 लाख रुपये से कम दाम पर मिल रहे धांसू बाइक,देखे ये पूरी लिस्ट... - News4u36
   
 
Under 1 Lakh Best Two Wheelers

Under 1 Lakh Best Two Wheelers : 1 लाख रुपये से कम दाम पर मिल रहे धांसू बाइक,देखे ये पूरी लिस्ट…

under 1 Lakh Best Two Wheelers: दोपहिया गाड़ियों की, देश में कभी भी बिक्री के मामले में कमी नजर नहीं आई. ऐसे में आप भी यदि एक नई बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन बजट आपका 1 लाख रुपये से कम का है, तो आज हम यहां आपको धांसू बाइक के बारे में बताने वाले हैं…

hero splendor plus

भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस है जिसकी शुरुआती शोरूम के अनुसार कीमत 75,141 रुपये है. यह 3 वेरिएंट और 6 कलर के साथ भारत में उपलब्ध है.

इसमें इंजन 97.2 cc bs6-2.0 का लगा है जो की 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक भी हैं. hero splendor plus के वजन की बात करें तो इसका वजन 112 किलोग्राम है और साथ ही 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक है.

Honda Activa 6G

शुरुआती एक्स शोरूम के अनुसार Honda Activa 6G Scooter की कीमत 76,234 रुपये है. जो की 5 वेरिएंट और 8 कलर के साथ उपलब्ध है. इसमें 109.51cc bs6-2.0 इंजन है, जो की 7.84 PS की पावर और 8.90 nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जिसमें ड्रम और रियर ड्रम ब्रेक भी हैं.फ्यूल टैंक इसमें 5.3 लीटर का मिलता है.

suzuki access 125

suzuki access 125 स्कूटर की शुरुआती कीमत 79,899 रुपये है. भारत में इसके 4 वेरिएंट और 15 कलर उपलब्ध है. access 125 में 124 cc bs6-2.0 इंजन मिलता है, जो की 8.7 PS की पावर तथा 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. suzuki access 125 103 किलोग्राम का है,जिसका फ्यूल टैंक 5 लीटर का है।

honda shine 125

शुरुआती एक्स शोरूम के अनुसार honda shine की कीमत 79,800 रुपये है. ये 2 वेरिएंट और 5 कलर के साथ आता है. शाइन में 123.94 ccbs6-2.0 इंजन आता है, जो की 10.74 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक आता है.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें