New Zealand T20 World cup Squad: जून-जुलाई में टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड, पहला देश है, जिसने अपनी 15 सदस्यीय टीम का टी20 विश्व कप के लिए ऐलान किया है। लेकिन जिस अंदाज से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान किया है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर गदर काट रहा है।
टीम घोषित करने न्यूजीलैंड के सेलेक्टर्स नहीं, बल्कि दो बच्चे मटिडा और एंगस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे, जिन्होंने 15 सदस्यीय कीवी टीम के खिलाड़ियों के नाम का टूर्नामेंट के लिए ऐलान किया।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। क्रिकेट फैंस भी अब बोर्ड की इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे और कहते दिख रहे हैं की स्क्वॉड घोषित करने का ये अलग अंदाज न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ही कर सकता था।
Whatsapp Channel |
डेवोन कॉनवे को भी New Zealand T20 World cup Squad में जगह मिली है। चोट के चलते वे ipl 2024 में हिस्सा नहीं ले रहे। जिम्मी नीशम और माइकल ब्रेसवेल भी टीम में शामिल हैं।
वहीं एक बार फिर से टीम का कप्तान केन विलियमसन को बनाया गया है। वनडे वर्ल्ड कप के लिए इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बच्चों, पत्नी और उनकी गर्लफ्रेंड की ओर से टीम का अनूठे अंदाज में ऐलान किया किया था।
New Zealand T20 World cup Squad: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, फ़िन एलन, मार्क चैपमैन, लॉकी फ़र्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेवन कॉन्वे, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ग्लेन फ़िलिप्स, जेम्स नीशम,टिम साउदी, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, बेन सीयर्स (रिज़र्व)