Twinkle Khanna 50th Birthday: फिल्म जगत के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानि अक्षय किमार (Akshay Kumar) की धर्मपत्नी और मशहूर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज 29 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही है।
आज अभिनेत्री 50 साल की हो गई हैं। Twinkle Khanna ने अपने 50वें जन्मदिन को स्पेशल तरीके से मनाया। उन्होंने अपने पति और फैमिली के साथ समंदर के अंदर जाकर वॉटर एक्टिविटीज़ किया।
अक्षय ने अपनी पत्नी को बताया ‘हल्क’
खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी को फनी अंदाज में विश किया। इंस्टाग्राम पर अक्षय ने ट्विंकल का एक मजाकिया वीडियो शेयर किया जिसमें वो खुद को real Hulk बता रही हैं।