एक रियलिटी टीवी स्टार ने अपने बारे बड़ा खुलासा किया है कि वह ऐसी आदत कि शिकार हो गई थी की उसे हफ्ते में 6 दिन रोमांस करने के लिए साथी की तलाश करती फिरती थी, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने अपने इस विचित्र एडिक्शन पर काबू पा लिया. इसके बाद वह एक रिलेशनशिप गुरु भी बन गई हैं. उन्होंने बताया कि वह बुरे लोगो की संगति में चली गई थीं
एक टीवी स्टार ने अपने सेक्स एडिक्शन के बारे में खुलासा कर सभी को चौका दिया है , ऐक्ट्रेस ने बताया कि वह 700 से भी अधिक पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी हैं. और अब वह कहती है की इसे लेकर उन्हें कोई शर्मीदंगी भी नहीं होती.
Whatsapp Channel |
इस टीवी स्टार का नाम है बेलिंडा “लव” रायगियर.इन्हे फेमस ऑस्ट्रेलियन शो The Bachelor में इनके रोल के लिए जाना जाता हैं जो की साल 2017 में आई थी, उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए बताया है की वह एक ऐसे दौर से गुजर रही थी जब उन्हें हफ्ते के 6 दिन रोमांस चाहिए होता था जिसके लिए के लिए वह साथी की तलाश करती फिरती थीं.
38 वर्षीय बेलिंडा ने एक रेडियो शो You’re a Grub Mate! में बताया की- जब सब ठीक हो गया तब मुझे मेरी असल समस्याओं के बारे में पता लगा, और मेरा सबसे बड़ा मसाला अपने रिलेशनशिप्स को लेकर था. मैं बुरे पुरुषों की संगति में आ गई थी.
बेलिंडा ने अपने इस एडिक्शन पर 8 साल पहले ही काबू पा लिया था. जिसके पश्चात वह एक टीवी स्टार से रिलेशनशिप गुरु बन गईं. उन्होंने इस पर कहा की- अपने इस आदत से छुटकारा पाने के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेरे अपने कुछ पुराने घावों की वजह से ही मेरे अंदर यह सेक्स एडिक्शन आया था.
टीवी स्टार ने कहा कि उनको तो यह याद भी नहीं है कि वह अपने इस एडिक्शन की वजह से कितने लोगो से संबंध बना चुकी हैं. आखिर में बेलिंडा ने बताया कि इसकी संख्या करीब या ‘700 से ज्यादा’ होगी. लेकिन टीवी स्टार ने यह भी कहा की उन्हे अपने इस रिलेशनशिप को लेके कोई शर्मिंदगी नहीं है.
बेलिंडा ने बताया- मैं जो चीजे सुनना चाहती थी पुरुषों की ओर से उसी तरह की बाते की जाती थी. वे लोग इसमें में अच्छे हैं. सेक्स से कहीं ज्यादा बढ़कर ये सब प्यार के नाम और एक खूबसूरत एहसास था.
आखिर में टीवी स्टार ने कहा की – अब सोसायटी काफी गिरती चल जा रही है. हम सभी के द्वारा सेक्स का काफी गलत मतलब के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, यह एक क्षणिक सुख है. जिसके बाद बेलिंडा कहती हैं- मैं उसी के साथ अब अपना खास पल बिताऊंगी जिसके साथ मुझे कोई कनेक्शन फील हो.