रायपुर: CM विष्णुदेव साय का 15 अक्टूबर का दिन बस्तर और राजनांदगांव की धरती पर खास गतिविधियों से भरा रहने वाला है। वे सुबह 10:20 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर में सवार होकर आसमान की ऊंचाइयों से बस्तर की ओर रवाना होंगे। 11:30 बजे वे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी विमानतल पर उतरते ही सीधे एक ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनेंगे—11:40 बजे दसराहा पसरा परिसर का लोकार्पण करते हुए वे क्षेत्र की समृद्धि का नया अध्याय लिखेंगे।
इसके बाद, 11:55 बजे साय का रुख होगा मां दंतेश्वरी मंदिर की ओर, जहां वे आराधना और पूजा-अर्चना में लीन होंगे, जिससे उनकी यात्रा आध्यात्मिक रंग भी लेगी। दोपहर 12:20 बजे वे मुरिया दरबार में शामिल होकर आदिवासी धरोहर और संस्कृति से संवाद करेंगे। 1:40 बजे रोटरी भवन में बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने का अवसर भी उनके हाथों सजेगा।
2:35 बजे वे बस्तर क्लब में मांझी चालकियों के साथ भोजन करेंगे, जहां स्थानीय पारंपरिक स्वाद से उनकी थाली सजेगी। इसके बाद वे 3:10 बजे जगदलपुर से उड़ान भरेंगे और 4:10 बजे राजनांदगांव की धरती पर कदम रखेंगे। वहां पुलिस लाइन में उत्कृष्ठ खिलाड़ियों से मुलाकात होगी, जिसमें खेल और युवा ऊर्जा का संगम देखने को मिलेगा।
शाम 7:15 से 8:15 बजे तक उनका समय स्पीकर हाउस में व्यस्त रहेगा, इसके बाद रात 8:30 से 10 बजे तक म्युनिसिपल स्कूल मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में वे साहित्यिक रचनाओं और शब्दों की दुनिया में खो जाएंगे। अंततः, रात 10 बजे वे कार से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 11:30 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।