‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के प्रति लोगो की दीवानगी इस कदर है की,पिछले कई सालों से यह शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, छोटे पर्दे का यह शो बच्चे बूढ़ो सभी का पसंदीदा शो में से एक है.
शो के प्रति लोगो की दीवानगी देखते हुए, शो के निर्माताओं ने बीते साल ही एक कार्टून सीरीज लॉन्च की थी साथ ही शो पर एक ‘रन जेठा रन’ नाम का गेम भी लॉन्च किया था, जिसे लोगों का खूब प्यार और सपोर्ट मिला।
Whatsapp Channel |
वहीं, अब इस शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है की,अब शो को यूनिवर्सल लेवल पर लाया जाएगा। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि, वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के लिए एक यूनिवर्स क्रिएट करने वाले हैं.
हालही के एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा कि सभी दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते हैं। शो को 15 साल हो चुके हैं,फिर भी अभी तक इसे देख रहे हैं।
न केवल TV पर , बल्कि OTT, YouTube और कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर, इसी वजह से लगा कि मुझे शो के इन किरदारों के जरिए कुछ अलग करना चाहिए।
आज जेठालाल, बबीता, दया बेन या चाहे सोढ़ी हो शो के सभी किरदार घर-घर में रच बस गए हैं, 15 सालो से दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है कि मैंने इसी वजह से इसे एक यूनिवर्स बनाने का निर्णय किया है.
असित मोदी ने कहा कि ‘Tarak Mehta ka ooltah chashma’ शो पर हम फिल्म बनाने का प्लान कर रहे हैं। इस पर एक एनिमेटेड फिल्म बनाई जाएगी।
तारक मेहता शो एक मॉल की तरह होगा,जिसमे सब कुछ होगा।