TMKOC Sonalika Joshi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सभी किरदारों के साथ माधवी भाभी भी फेमस चेहरा है। सोसायटी सेक्रेटरी भिड़े की पत्नी माधवी के रूप में नजर आने वाली सोनालिका की सादगी पर दर्शक दिल हार बैठते हैं…
TMKOC Sonalika Joshi: पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी की दुनिया में पिछले काफी समय से छाया हुआ है। इस शो के हर एक किरदार ने सबके दिलों में अपनी छाप छोड़ रखी है। शो में बहुत से किरदारों में बदलाव हुआ, लेकिन कभी भी यह शो ऑफ एयर में नहीं गया।
वहीं, शो के सभी फेमस चेहरे में से एक है ‘माधवी भाभी’ का किरदार,जिसका रोल सोनालिका जोशी निभाती है, शो में अभिनेत्री जितनी सभ्य और घरेलू महिला हैं, असल जिंदगी में वे उतनी ही ग्लैमरस और बोल्ड हैं। चलिए आज हम आपको अभिनेत्री सोनालिका( TMKOC Sonalika Joshi)की रियल लाइफ के बारे में बताते हैं….
Whatsapp Channel |
मराठी थिएटर से हुई अभिनेत्री के करियर की शुरुआत
5 जून 1976 में अभिनेत्री सोनालिका का जन्म हुआ था। और अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने मराठी थिएटर से की थी।
स्क्रीन पर उनकी नेचुरल एक्टिंग के तो लोग कायल हैं। थिएटर के अलावा वह कुछ टीवी एड्स में भी नजर आई थीं। लेकिन सबसे ज्यादा फेम उनको तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से मिला। शो में तो माधवी को अचार और पापड़ का बिजनेस संभालते देखा जाता है।
असल जिंदगी में बिजनेस संभालती हैं Sonalika joshi
अभिनेत्री के असल जिंदगी की बात करें, तो माधवी यानी की Sonalika Joshi के हसबैंड समीर जोशी हैं। इनकी साल 2001 में शादी हुई थी।उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आर्या जोशी है।
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री काफी एक्टिव भी रहती हैं। आए दिन वह सोशल मीडिया अकाउंट पर रिल्स और फोटोज शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री होने के साथ-साथ सोनालिका एक बिजनेसवुमन भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, फैशन डिजाइनिंग से जुड़ा उनका बिजनेस भी है।