Titanic Submersible: टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के चक्कर में अरबपतियों ने गवाई अपनी जान.. - News4u36
   
 

Titanic Submersible: टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के चक्कर में अरबपतियों ने गवाई अपनी जान..

Titanic Submersible

टाइटन पनडुब्बी से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है,कहा जा रहा है कि उसमे सवार अरबतियों की मौत हो गई है.

दरअसल,टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने हेतु 5 लोग टाइटन पनडुब्बी से निकले थे, किंतु उनकी ये चाहत ही उनकी मौत की कारण बन गई,जो कम्पनी पनडुब्बी को ऑपरेट करती है (यानी ओशियनगेट एक्सपीडिशन) ने ये पुष्टि करते हुए सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.
 ये सभी यात्री फेमस टाइटैनिक जहाज जो की समुद्र में डूब गया था उसका मलबा देखने ई हजारों फिट गहरे समु्द्र में गए थे। टाइटन पनडुब्बी 18 जून को समुद्र के सफर पर निकली थी, लेकिन सबसे बड़ी चिंता उसी समय शुरू हो गई जब 2 घंटे बाद ही उनसे संपर्क समाप्त हो गया.
जान गवाने ये लोग जाने माने अरबपति थे। जिन्होंने टाइटैनिक का मलबा देखने के ललक में करोड़ों रुपए की टिकट खरीदी थी,पनडुब्बी में सवार लोगो में ओशियन गेट के सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद के साथ उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल हेनरी नार्जियोलेट आदि यात्री बन उस समुद्र यात्रा पर थे.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें