टाइटन पनडुब्बी से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है,कहा जा रहा है कि उसमे सवार अरबतियों की मौत हो गई है.
दरअसल,टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने हेतु 5 लोग टाइटन पनडुब्बी से निकले थे, किंतु उनकी ये चाहत ही उनकी मौत की कारण बन गई,जो कम्पनी पनडुब्बी को ऑपरेट करती है (यानी ओशियनगेट एक्सपीडिशन) ने ये पुष्टि करते हुए सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.
ये सभी यात्री फेमस टाइटैनिक जहाज जो की समुद्र में डूब गया था उसका मलबा देखने ई हजारों फिट गहरे समु्द्र में गए थे। टाइटन पनडुब्बी 18 जून को समुद्र के सफर पर निकली थी, लेकिन सबसे बड़ी चिंता उसी समय शुरू हो गई जब 2 घंटे बाद ही उनसे संपर्क समाप्त हो गया.
जान गवाने ये लोग जाने माने अरबपति थे। जिन्होंने टाइटैनिक का मलबा देखने के ललक में करोड़ों रुपए की टिकट खरीदी थी,पनडुब्बी में सवार लोगो में ओशियन गेट के सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद के साथ उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल हेनरी नार्जियोलेट आदि यात्री बन उस समुद्र यात्रा पर थे.