WhatsApp Feature: whatsapp में हालही में एक मजेदार फीचर आया है, जिसकी पिछले कई महीनों से खूब चर्चा हो रही थी. अब यूज़र्स को एक ही फोन से दो अलग-अलग व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने की सुविधा मिलेगी…
WhatsApp Update: हर पल व्हाट्सऐप के द्वारा कोई ना कोई नया फीचर लाया जाता है,इसी के चलते यूज़र्स भी इस ऐप के प्रति आकर्षित रहते हैं.
इस बार तो अन्य सोशल मीडिया ऐप की तरह whatsapp ने एक दमदार फीचर को रोलआउट किया है।
दरअसल, अब सभी यूज़र्स बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए अपने एक ही फोन में दो अलग-अलग व्हाट्सऐप अकाउंट चला पाएंगे. आइए जानते हैं इसका तरीका क्या है…
कमाल का है whatsapp में आया नया मल्टीपल अकाउंट्स फीचर
पिछले काफी समय से मल्टीपल अकाउंट्स वाले फीचर की चर्चा थी, लेकिन whatsapp की ओर से ये फीचर सिर्फ बीटा यूज़र्स के लिए ही टेस्टिंग मोड में रखा गया था.
अब सभी आम यूज़र्स के लिए भी इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. व्हाट्सऐप भी इस अपडेट की जानकारी एक स्टेट्स या मैसेज से लोगों को दे रही है।
आइए जानते है ये प्रोसेस कैसे फॉलो करें, लेकिन इससे पहले आप अपने whatsapp को जरूर से अपडेट कर लें.
यह प्रोसेस करें फॉलो
स्टेप 1: पहले अपना whatsapp अकाउंट खोलें.
स्टेप 2: अब टॉप-राइट स्क्रीन पर नजर आ रही 3 डॉट वाले आइकन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3: फिर नीचे दिख रहे Settings वाले ऑप्शन पर जाएं.
स्टेप 4: जिसके बाद सबसे पहले अब ऑप्शन Account पर क्लिक करिए।
स्टेप 5: फिर नीचे से दूसरे ऑप्शन पर Add Account का एक नया ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, वहां क्लिक करें.
स्टेप 6:जिसके बाद पहले नंबर पर आपको अपना whatsapp अकाउंट नजर आएगा,वहीं दूसरे नंबर पर + साइन के साथ Add account का ऑप्शन मिलेगा. उसपर क्लिक करें.
स्टेप 7: अब Agree and Continue पर क्लिक करें.
स्टेप 8: अब वह दूसरा फोन नंबर डालें, जिसका आप इसी फोन में व्हाट्सऐप अकाउंट यूज़ करना चाहते हैं, और Next पर क्लिक करिए..
स्टेप 9:इसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा और जिससे आप अपने फोन में ही दूसरा व्हाट्सऐप भी चला सकेंगे।
यह फीचर ठीक वैसे ही है, जैसे एक ही फोन में दो या उससे अधिक इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट्स के लिए करते हैं।