अदा शर्मा स्टारर फिल्म the Kerala story Box office पर कलेक्शन के मामले में तगड़ा गदर काट रही है,विवाद में रहने के बाद भी इस फिल्म ने बड़ी बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
हालांकि इस फिल्म को कुछ राज्यों तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में तो बैन ही कर दिया गया, लेकिन मेकर्स ने भी हार नहीं मानी और कोर्ट में बैन हटाने की अपील की, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से तमिलनाडु में भी सुरक्षा व्यवस्था से फिल्म को रिलीज करने कहा.
Whatsapp Channel |
फिल्म कर रही ताबड़तोड़ कमाई (the kerala story Box office collection)
‘द केरल स्टोरी कमाई के मामले सरपट तेजी से दौड़ रही है, तीसरे वीकेंड में फिल्म ने 27.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
तीसरे हफ्ते के पहले तीन दिन के बाद तक फिल्म ने ऑलमोस्ट 199 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था . सोमवार को भी फिल्म का खासा क्रेज बना रहा.
अनुमान है कि तीसरे सोमवार को फिल्म ने 5 से 6 करोड़ रुपये के आस पास कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म 200 करोड़ी क्लब में भी शामिल हो चुकी है.
लॉकडाउन के बाद से ही बॉलीवुड की किसी फिल्म का 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना एक बड़ी बात हो गया है, वहीं ‘द केरल स्टोरी’ जिसे सब छोटी फिल्म बता रहें हैं,उसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सबको हैरत में डाल दिया है.