The Kapil Sharma show |
द कपिल शर्मा शो के नये सीज़न में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक नजर नही आने वाले है और जैसे ही यह खबर उन्होंने अपने फैन्स के साथ साझा किया, तभी से वे लाइमलाइट बने हुए हैं, द कपिल शर्मा शो को पसंद करने वाले सभी फैन्स इस खबर से काफी उदास है, क्योंकि इस शो में कॉमेडियन कृष्णा सपना की भूमिका के रूप में एक मजबूत कड़ी थे जिनके स्टेज पर होने से लोगो के चेहरे पर मुस्कान आ जाता था।
कृष्णा के इस कपिल शर्मा शो को छोड़ने के पीछे की वजह पेमेंट इश्यू को बताया जा रहा है, ऐसा अफवाह है कि एक्टर और प्रोडक्शन हाउस के बीच पैसों को लेकर कुछ बात जम नहीं पायी थी जिसके बाद कृष्णा ने कपिल शर्मा शो को छोड़ने का फैसला किया, साथ ही अब कॉमेडियन सुनील पाल ने कपिल शर्मा शो को छोड़ने की खबरों के बीच कृष्णा अभिषेक को खरी खोटी सुनाई है।
हालही में सुनील पॉल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कपिल शर्मा शो छोड़ने को लेकर कृष्णा अभिषेक को नसीहत देते हुए दिखाई दे रहे हैं, सुनील पॉल इस वीडियो में कह रहे हैं की सुना है द कपिल शर्मा शो से कृष्णा बाहर होने वाले हैं सब लोग ऐसा क्यों करते हैं , द कपिल शर्मा शो काफी अच्छा चल रहा है.
Whatsapp Channel |
आपको काम अच्छा मिल रहा है पैसे भी बाहर से काफी बढ़िया मिल रहे हैं, ऐसे में बाहर जाकर क्या करोगे , वहीं छोटे मोटे कोई सीरियल्स या फिर इधर उधर कोई की बी सी ग्रेड की फ़िल्में, इन लोगों को क्या हो जाता है .
कपिल शर्मा शो ने नाम,पैसा, और मंच दिया है ऐसे में कौन उसके शो को छोड़ने का फैसला करता है उन्होंने आगे कहा की कोई भी कलाकार उनके शो को जब छोड़ने का फैसला करते हैं तो इससे कपिल शर्मा शो पर असर नहीं पढ़ता क्योंकि उनका यह शो दिनों दिन बड़ी सफलता से आगे बढ़ता जा रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीज़न का पहला एपिसोड बीते 10 सितंबर को टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया था।
जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फ़िल्म कठपुतली का प्रमोशन करते हुए नजर दिखे. उनके साथ रकुल प्रीत सिंह,जैकी भगनानी, सरगुन मेहता और चंद्रचूड़ सिंह भी दिखाई दे रहें हैं, कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड ने दर्शकों से खूब ठहाके लगवाए।