‘द कपिल शर्मा शो’ पर भोला फिल्म की स्टारकास्ट पहुंचने वाली है,इसके प्रोमो मे दिख रहा है की एक्टर अजय देवगन ने आरआरआर मूवी के नाटू नाटू को ऑस्कर मिलने की वजह खुद को बताया है.
शो का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. प्रोमो में एक्टर अजय देवगन,कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और एक्ट्रेस तब्बू अपनी मजेदार बातों से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं.
RRR को अजय देवगन की वजह से मिला ऑस्कर
पहले तो कपिल ‘भोला’ के सभी स्टारकास्ट का स्वागत करते हैं. फिर बातचीत की शुरुआत RRR फिल्म की ऑस्कर जीत से होती है. कॉमेडियन कपिल,अजय को कहते हैं कि, ‘RRR मूवी के गाने नाटू नाटू गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है, बधाई हो,आप भी फिल्म का हिस्सा थे.
Whatsapp Channel |
कपिल की इस बात का जवाब देकर अजय देवगन ने सबको हैरान कर दिया ,उन्होंने कहा आरआरआर को जो ऑस्कर मिला है वो मेरे कारण मिला है.’
Actor की ये बात सुनकर सभी हैरान हो जाते हैं,फिर कपिल पूछते हैं वो कैसे? इसपर अजय कहते हैं, ‘सोचो अगर उस गाने पर मैने नाच दिया होता, तो क्या होता.’ एक्टर का ये चुटीला जवाब सुन सभी लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए.
To ye Raaz hai #NaatuNaatuSong ko Oscar milne ka 😯 pic.twitter.com/P9GXv4sy7K
— Pooran Marwadi (@Pooran_marwadi) March 24, 2023
“,