team india new jersey |
भारतीय cricket टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है। इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अगले टी-20 वर्ल्डकप में सभी भारतीय खिलाड़ी इसी जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी,साथ ही अभी हालही में होने वाले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी भारतीय स्टार्स इसी जर्सी के साथ नजर आएंगे।
इस बार इंडिया टीम की जर्सी के कलर के तौर पर लाइट ब्लू का उपयोग किया गया है। इससे पहले भारतीय टीम डार्क ब्लू वाले जर्सी पहने दिखाई देते थे।
पहला टी-20 वर्ल्ड कप जो की 2007 में हुआ था, उसमे भी भारतीय जर्सी में लाइट ब्लू का उपयोग हुआ था। तब भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियन बनी थी। उसके बाद अब तक भारत एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन नहीं बन पाया है।
Whatsapp Channel |
तीन दिन पहले ही BCCI की ओर से नई जर्सी को जल्द लॉन्च करने के बारे में सूचना दी गई थी। जिसके बाद टीम के किट स्पॉन्सर ने भी इस बात की पुष्टि की थी। अब finally रविवार को भारतीय टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है।
new jersey of indian cricket team:भारतीय महिला क्रिकेटर्स की टीम भी पहनेंगी यही जर्सी
लॉन्च की गई यह नई जर्सी भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स के साथ-साथ महिला खिलाडियों के लिए भी है। पिछली बार भी जो नई जर्सी लॉन्च हुई थी उसका उपयोग दोनों ही क्रिकेट टीमों ने किया था।
india vs australia t20 2022:20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 मैचों का सीरीज खेलना है जिसका पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में होगा। इस मैच में सभी भारतीय प्लेयर्स नई जर्सी के साथ आस्ट्रेलिया से भिड़ते हुए नजर आएंगे।
ind vs sa 2022:साउथ अफ्रीका से भी होगा मुकाबला
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विरुद्ध भी तीन टी-20 तथा तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका के साथ भारत का आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसके बाद भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को होना है।
australia new jersey 2022: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भी नई जर्सी के साथ है तैयार
ICC टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगा जो की 13 नवम्बर तक चलेगा। इस बार t20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से भी इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यू जर्सी लांच कर दी गई है।
australia new jersey |