T20 World Cup 2022 : साउथ अफ्रीका को हरा सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम, टीम इंडिया के सहारे पाकिस्तान की नैया - News4u36
   
 

T20 World Cup 2022 : साउथ अफ्रीका को हरा सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम, टीम इंडिया के सहारे पाकिस्तान की नैया

IND vs SA
T20 World Cup 2022

रविवार को भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच होने वाला मैच पाकिस्तान टीम की भी किस्मत का फैसला करेगा. यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगा. 

पाकिस्तान के सभी क्रिकेट प्रेमी यही चाहेंगे की भारत दक्षिण अफ़्रीका को मात दे. भारत ने अपने शुरुआती दोनो मुकाबले जीते हैं, ऐसे वह यही चाहेगी की यह मैच भी अपने नाम कर सेमिफाइनल में जगह बनाए . इस मैच से पकिस्तान टीम की आस जुड़ी हुई है.

यदि दक्षिण अफ़्रीका भारत को शिकस्त देता है तो.पाकिस्तान की सेमिफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद भी टूट जायेगी, भारत हार जाता है तो दक्षिण अफ़्रीका टीम के पाँच अंक हो जाएंगे और इंडिया टीम के चार. फिर दक्षिण अफ़्रीका नीदरलैंड्स के साथ खेलेगा, जिसे हराना उतना मुश्किल नहीं होगा.

 India team Runrate:

वहीं भारतीय टीम भी बांग्लादेश और ज़िम्बॉब्वे टीम को मात दे सकता है. भारत ने अपने पहले दो मैच जीतकर ग्रुप दो में पहले नंबर पर काबिज है. भारत के लिए सेमीफ़ाइनल की राह ज्यादा मुश्किल भी नहीं है. अभी भारत का रन रेट +1.425 है, जो कि काफी ठीक है.

 South Africa team Runrate:

दक्षिण अफ़्रीका टीम की रन रेट +5.200 है. उसकी यह बढ़त गुरुवार को खेले गए बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में 104 रनों से बड़ी जीत के बाद मिला. 

Pak team out in t20 world Cup

अगर पाकिस्तान टीम अपने बाकी के तीन मैच जीतने में कामयाब रहती है तो, उसे छह अंक मिलेंगे लेकिन तब भी उसे सिर्फ इंतज़ार करना होगा. भारत को अपने तीनो मैच जो की दक्षिण अफ़्रीका, बांग्लादेश और ज़िम्बॉब्वे से होने वाला है उसको जितना होगा, साथ ही ज़िम्बॉब्वे को अपने बचे हुए दो मैच हारने होंगे.

 यदि ऐसा होगा तभी पाकिस्तान टीम सेमीफ़ाइनल में पहुँच पाएगा.अगर बारिश ने भी किसी मैच में खलल डाली तब भी पाकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल मुश्किल हो जाएगा.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें