बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने फिल्म जगत और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा दिया था. सुशांत की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया, हैरानी की बात ये है की सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही उनकी मैनेजर दिशा सालियान की भी मौत हो गई थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हालही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि,केस की अच्छी तरह से जांच की जा रही है.
Whatsapp Channel |
सुशांत सिंह डेथ डेथ केस पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस
फडणवीस ने कहा कि – ”पूर्व में जो खबरे थी, वो सिर्फ सुनीसुनाई थी . लेकिन इसके बाद कुछ लोगो से सूचना मिली की उनके पास केस से जुड़े पुख्ता सबूत है. हमने उनसे बात करी फिर जो भी सबूत है पुलिस को देने के लिए कहा.
फिलहाल जितने भी सबूत प्राप्त हुए हैं,उनकी सत्यता की जांच की जा रही है.अतः इस बारे अभी कुछ कहना सही नहीं है.
सुशांत ने की सुसाइड
14 जून, 2020 को जब सुशांत की आत्महत्या की खबर आई तो लोगो को यकीन ही नहीं हो रहा थे,वे एक्टर के हस्ते चेहरे के पीछे का दर्द अनुभव कर बड़े दुखी हुए.
एक्टर की मौत ने उनके सभी फैंस को गहरा सदमा दिया.जिसके बाद सब ने सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत की सच्चाई सामने लाने की आवाज उठाई ,जिसका असर भी हुआ और सुशांत केस के मामले में कई लोगो की गिरफ्तारी और जांच भी हुए लेकिन कोई भी सबूत नहीं मिल पाया.
कुछ ने बॉलीवुड के लोगो पर सुशांत के साथ गलत बर्ताव करने का आरोप भी लगाया,जिसके बाद नेपोटिज्म का ट्रेंड चलने लगा,और आज भी सभी फैंस बॉलीवुड को इसी बात के लिए कोसते नजर आते हैं.
सुशांत के फैंस को उस पल का इंतजार है जब सुशांत के असल दोषियों को सजा मिलेगी,फिलहाल जांच अभी जारी है.
सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत
दिशा,सुशांत की पूर्व मैनेजर रही थीं. सुशांत से कुछ दिन पहले 8 और 9 जून 2020 दरमयानी रात करीब 2 बजे 14वीं मंजिल की बिल्डिंग से गिरने से दिशा की मौत हो गई थी.
दो दिन बाद क्यों हुआ दिशा का पोस्टमॉर्टम
दिशा केस में अचंभित करने वाली बात ये थी कि मौत के दो दिन बाद यानी 11 जून को उसका पोस्टमार्टम हुआ था. सवाल उठे की बोरीवली पोस्टमॉर्ट सेंटर में दिशा की ऑटोप्सी में दो दिन का समय कैसे लग गया.
ऑटोप्सी रिपोर्ट से जानकारी मिली कि सिर पर और कई अप्राकृतिक जगह पर चोट दिशा की मौत की वजह बनी।