Sunil Lahri Reaction On Adipurush: ट्रेलर रिलीज के बाद से ही आदिपुरुष मूवी विवादों में घिर चुकी है,कई लोग फिल्म के VFX तो कुछ ने कैरेक्टर के लुक को लेकर फिल्म की खूब आलोचना की.
किंतु फिर भी दर्शकों को रामायण पर आधारित होने की वजह से इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी थी . लेकिन अब जबकि सभी लोगों ने ये फिल्म देख ली है,तो वे फिल्म के मेकर्स को सोशल मीडिया के जरिए लताड़ लगा रहे हैं.
रामानंद सागर जिन्होंने रामायण बनाई थी उनके बेटे प्रेम सागर ने Adipurush फिल्म में रावण और हनुमान के लुक को गलत बताया था.
तो वहीं अब रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण में ‘लक्ष्मण’ के रोल में नजर आए सुनील लाहरी ने भी फिल्म में उपयोग हुए कुछ अभद्र शब्दो की कड़ी निन्दा की है.
सुनील लाहरी ने की ‘आदिपुरुष’ फिल्म की निंदा
सुनील लाहरी के द्वारा आदिपुरुष का एक पोस्टर साझा किया गया है. इसमें दिख रहा है की हनुमान और रावण के बोले गए कुछ डायलॉग लिखे गए हैं, पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘कहते है की Adipurush फिल्म को रामायण को ध्यान में रख कर बनाया गया है,यदि ये बात सच है तब तो इस तरह की भाषा का प्रयोग बड़ा ही शर्मनाक है.
लोग भी कर रहे Adipurush को ट्रोल
सुनील लाहरी के इस ट्वीट पर कई यूजर अपनी अपनी राय देते नजर आ रहे हैं , एक व्यक्ति ने लिखा- ‘सुनील सर, चाहे कोई दोबारा जन्म ही क्यों ना ले ले लेकिन रामानंद सागर साहब की तरह रामायण कभी भी नहीं बना सकता..
तो एक अन्य ने कहा- ‘आप सही हैं सर, इन्होंने तो रामायण का मजाक ही बनाकर रख दिया है, इनपर तो कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए..’