Suniel Shetty के बयान से दुखी हुए किसान, एक्टर को भेजे टमाटर के पार्सल,अभिनेता ने मांगी माफी... - News4u36
   
 

Suniel Shetty के बयान से दुखी हुए किसान, एक्टर को भेजे टमाटर के पार्सल,अभिनेता ने मांगी माफी…

Sunil Shetty apologizes to the farmers for the tomato statement

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए हुए हैं, और इसकी वजह है टमाटर की बढ़ती कीमतों पर दिया गया उनका बयान,एक्टर के बयान से किसान काफी दुखी हुए और उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की,जिससे अब दुखी होकर सुनील शेट्टी ने किसानों से माफी मांगी है.

टमाटर की बढ़ी कीमतों से आम लोग हो चाहे कोई फेमस हस्ती सभी इससे परेशान हैं, इसी बीच बॉलीवुड में अन्ना कहे जाने सुनील शेट्टी ने कहा था कि इस महंगाई से उनकी रसोई पर भी पड़ रहा है। 

अपने बयान में एक्टर सुनील ने कहा था कि उन्होंने टमाटर खाना थोड़ा कम कर दिया हैं। उनके इस बयान ने एक नया विवाद छेड़ दिया है, एक्टर का ये बयान इतना वायरल हो गया की किसानों ने अब इसकी निंदा की है। 

खबर है कि, एक सामाजिक कार्यकर्ता तथा किसान संतोष मुंडे ने Sunil Shetty की आलोचना करते हुए,उनको टमाटर भेज विरोध जताया है. इन घटना ने अभिनेता सुनील को गहरा धक्का पहुंचाया है.

Sunil Shetty ने किसानो से मांगी माफी

 Sunil Shetty ने किसानों से माफी मांगते हुए कहा है कि ‘मैं हमेशा किसानों के समर्थन में हूं, उनके बारे में मैं ऐसी नकारात्मक बातें सोच भी नहीं सकता। हमेशा से ही मैंने उनके समर्थन से काम किया है। मैं चाहता हूं कि हमे अपने देसी उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए। ताकि हमारे सभी किसानों को इसका हमेशा फायदा मिले।’

सुनील ने आगे कहा ‘ सभी किसान मेरे जीवन का एक प्रमुख हिस्सा हैं। एक होटल बिजनेसमैन के तौर पर मेरा संबंध उनसे हमेशा प्रत्यक्ष रूप से रहा है। मेरे किसी भी तरह के बयान से यदि, जो की मैंने बोला भी नहीं है, उनको ठेस पहुंची है, तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।उनके खिलाफ बोलना मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता। कृपया करके मेरे बयान को गलत ढंग से पेश न करें।’

बात करे Sunil Shetty के वर्कफ्रंट की तो वे जल्द ही ‘हेरा फेरी 3’ के जरिए हसी का डोज लेकर आ रहें हैं.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें