Sridevi Death Case: दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत के मामले में एक यूट्यूबर ने सनसनीखेज दावा किया था जिसके बाद अब वो मुश्किल में फंसती नजर आ रही है…
Sridevi Death Case: साल 2018 में दिग्गज एक्ट्रेस श्री देवी की मौत हो गई थी। बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई थी।लेकिन पीछे कई और वजहों को बताया जा रहा था।
इस बीच अब एक्ट्रेस की मौत से जुड़े एक मामले का खुलासा हुआ है। स्वघोषित जांचकर्ता दीप्ति पिन्नीति पर CBI की ओर से शिकंजा कसा गया है। CBI की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट में दावा किया गया कि वो अभिनेत्री के मौत मामले में अपने दावों का समर्थन करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे गणमान्य लोगो के फर्जी पत्र पेश किए थे।
Whatsapp Channel |
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CBI की रिपोर्ट एक विशेष अदालत में सौंपी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पाया गया कि दीप्ति पिन्नीति द्वारा यूट्यूब पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से जुड़े पेश किए गए दस्तावेज जाली निकले।
अब जब इस मामले का खुलासा हो गया है तो सीबीआई ने पिन्नीति और कामथ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 120-बी (आपराधिक साजिश), 465, 469 और 471 समेत संबंधित धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।
मामले पर क्या बोले अधिकारी?
रविवार को Sridevi Death Case को लेकर अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि मुंबई की वकील चांदनी शाह की शिकायत के बाद पिछले साल सीबीआई ने इस मामले को दर्ज किया था।
चांदनी के द्वारा आरोप लगाया गया था कि पिन्नीति ने जो दस्तावेज पेश किए थे,वह फर्जी प्रतीत होते हैं।