all india rank trailer हुआ रिलीज Vicky Kaushal ने Varun Grover और उनकी पूरी टीम को दी शुकामनाएं।
   
 
All india rank trailer
Mkyadu
2 Min Read

Varun Grover के निर्देशन में बनी पहली फिल्म “all India Rank trailer 5 फरवरी को रिलीज़ कर दिया गया है, जिसको Vicky Kaushal ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर Varun Grover और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।

Varun Grover ने लिखा है “all India rank”

फ़िल्म “all India rank” की कहानी Varun Grover ने लिखा है, जो कि पहली बार डेब्यु निर्देशन में “all India rank” बनाई है।

Vicky Kaushal ने पोस्ट किया “all india rank trailer

Vicky Kaushal ने ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर आउट होने पर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर Varun Grover और उनके पुरी टीम को शुभकमनाएं दी है।

Whatsapp Channel

Vicky Kaushal ने दी शुभकामनाएं।

विक्की कौशल ने कहा,”हम दोनों इंजीनियरों का सिनेमा में सफ़र लगभग एक साथ ही शुरू हुआ, मसान के साथ। ‘ये साला दुख काहे ख़तम नहीं होता बे।’पिछले कुछ सालों में उनकी लिखी एक पंक्ति मेरे फिल्मोग्राफी के अब तक के सबसे उल्लेखनीय दृश्यों में से एक बन गई है।

मै ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर रिलीज करते हुए बहुत ख़ुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, मेरे प्रिय और अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली दोस्त वरुण ग्रोवर का निर्देशन में डेब्यू। मेरे भाई चमकते रहो और पुरी टीम को मेरी शुकामनाएं।”

Recent posts