Virat और Navin UL HAQ एक बार फिर से चर्चा में है,इसकी वजह है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक ट्वीट जिसमे कहा जा रहा है कि,नवीन ने विराट से माफी मांगी है,अब नवीन ने इस ट्वीट की सच्चाई बताई है.
IPL 2023: IPL के 16वें सीजन में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला,लेकिन प्रदर्शन के बाद एक और वजह थी जिसकी वजह से वे सुर्खियों में रहे.वो है अफगानिस्तानी खिलाड़ी नवीन उल हक से मैदान पर झड़प.
LSC Vs RCB के मैच में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच कुछ बात को लेकर तीखी नोकझोक हो गई थी,जिसमे गौतम गंभीर भी कूद पड़े और ये झगड़ा इतना बढ़ गया की ये मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है.
Whatsapp Channel |
दरअसल, नवीन उल हक के नाम से सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हुआ है. जिसमे विराट कोहली के लिए लिखा गया है की”मुझे माफ करना विराट कोहली.” इस ट्वीट को जो भी देख रहा है वो यही समझ रहा है कि नवीन ने आखिरकार विराट को सॉरी बोल इस झगड़े को खत्म कर दिया है.
लेकिन नवीन का बयान तो इसके उलट निकला,नवीन ने लिखा, ये खबर fake है”यह ट्वीट फेक अकाउंट द्वारा किया गया है.अतः जिस भी फैंस के सामने ये ट्वीट आए तो उसे रिपोर्ट कर दे.