Ipl 2023 के आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(GT vs RCB) के बीच मैच खेला गया, प्लेऑफ के पहुंचने के इस निर्णायक मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए, RCB की पारी को संभाला।
ऐसा लग रहा था मानो 200 के करीब के इस स्कोर को RCB बचा लेगी, किंतु गुजरात टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल का RCB टीम के पास कोई तोड़ ही नही था, विराट कोहली बस एकटक देखते रह गए और गिल ने नाबाद शतक जड़ डाला.
Whatsapp Channel |
विराट से बेहतर शुभमन के आंकड़े( Shubman Gill vs Virat Kohli)
दरअसल, विराट कोहली ने 61 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के के मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ गिल ने भी 52 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के के साथ नाबाद ताबड़तोड़ 104 रन ठोक डाले.
जहां कोहली ने 165.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए तो गिल ने 200 के। इस पूरे सीजन में भी गिल ने विराट से बेहतर खेल दिखाया, गिल ने इस बार के अभी तक के मुकाबले में 152.47 के स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए है, जबकि किंग कोहली के नाम 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन दर्ज हैं।