बॉलीवुड फिल्म जगत के दबंग सलमान खान पर इन दिनों खतरे का शाया मंडराया हुआ है, जबसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को लेकर इंटरव्यू दिया है,अपने उस इंटरव्यू में गैंगस्टर ने एक्टर को खुली धमकी देे दी है।
बता दें इस धमकी के बाद से ही मुंबई पुलिस के जवान सलमान खान के घर के बाहर बड़ी मुस्तैदी से खड़े हुए हैं, पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है और घर के आस पास भीड़ जमा नहीं होने दे रहे हैं।
salman khan lawrence bishnoi: सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा
खबर है की 18 मार्च को सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर के पास एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें अपने बॉस यानी सलमान से बात कराने की बात कही गई थी . यह मेल रोहित गर्ग के नाम से पहुंचा था।
Whatsapp Channel |
ई-मेल में कहा गया था की ‘गोल्डी बराड़ को एक्टर सलमान खान से बात करनी है। हो सकता है कि उसने इंटरव्यू देख लिया हो, यदि नहीं देखा है तो उनसे देखने को बोले। इस मामले को यदि आप बंद करना चाहते हैं, तो खत्म कर दीजिए।
आमने-सामने भी करना चाहते हैं, तो वह भी बताइए। इस बार मैंने समय से आपको सूचित कर दिया है, अगली बार आप केवल झटका ही देखेंगे’।
ईमेल मिलने के बाद से ही एक्टर के मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है, पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही सलमान खान के घर के बाहर टाइट सिक्योरिटी लगा दी है.