कॉमेडियन सायरस बरोचा Bigg Boss OTT 2 से बीते हफ्ते ही, फैमिली मेडिकल एमरजेंसी के चलते शो से निकल आए थे. Big Boss से बाहर आने के बाद सायरस ने किसी अन्य कंटेस्टेंट्स के जैसे कोई इंटरव्यू नहीं दिया था.
लेकिन अब एक पोडकास्ट पर उन्होंने Big Boss शो जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे, वहां का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. साथ ही बिग बॉस शो को नर्क बता दिया.
Whatsapp Channel |
Big Boss OTT 2 पर क्या बोले Cyrus Broacha?
अपने एक लेटेस्ट पॉडकास्ट में Cyrus ने Big Boss के घर का अपना एक्सपीरियंस साझा किया है. कॉमेडी वाले अंदाज में उन्होंने बताया कि- वहां का खाना बेहद बकवास था और सोने का समय बहुत बेकार था. सायरस ने शो को नर्क बताते हुए कहा कि वे नर्क से लौटें हैं, और वो नर्क पूरी तरह से वेजिटेरियन है।
Cyrus ने आगे कहा की शो का एक्सपीरियंस काफी भयंकर और दर्दनाक रहा। सायरस ने तो सलमान के शो को एकाग्रता शिविर तक डाला।
Cyrus ने शो में झेली परेशानी
Cyrus ने बताया कि वे शो में ठीक से सो नहीं पा रहे थे. रात में उनकी नींद पूरी ही नहीं हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें सुबह भी नींद आने लगती थी, वहीं big Boss के मेकर्स के द्वारा बताया है कि सायरस ने फैमिली एमरजेंसी की वजह से शो छोड़ा है.
बता दें, Big Boss OTT के वीकेंड वार एपिसोड के दौरान भी सायरस ने सलमान खान से गुहार लगाई थी कि उनको शो से बाहर निकाला जाए.
लेकिन Salman Khan ने उनको समझाया कि, शो उन्हीं के भले के लिए है, फिर भी साइरस थोड़े परेशान दिखे.इसके बाद वीकेंड के वार के अगले ही दिन फैमिली एमरजेंसी बताकर Cyrus barocha को शो से बाहर निकाला गया.