Salman Khan Hugged Vicky Kaushal At Green Carpet:हालही में IIFA awards के दौरान का सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था, जिसमें सलमान के बॉडीगार्ड ने एक्टर विक्की कौशल को आम लोगो की तरह साइड कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक नई कंट्रोवर्सी छिड़ गई.
Whatsapp Channel |
Salman Khan Hugged Vicky Kaushal After Controversy: बॉलीवुड के भाईजान सलमान IIFA awards 2023 में शामिल होने अबू धाबी में पहुंचे हैं। जहां से वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही सलमान को नेगेटिव कॉमेंट मिलने लगे थे.
दरअसल, सलमान खान के उस वायरल वीडियो में, उनके बॉडीगार्ड्स एक्टर विक्की कौशल को धक्का देते हुए साइड कर देते हैं।
इस वीडियो से सलमान खान को लोगो के नेगेटिव कॉमेंट का सामना करना पड़ा, हालांकि इसी विवाद के बीच सलमान खान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमे ग्रीन कार्पेट पर वे विक्की कौशल से गले मिलते दिख रहें हैं, साथ ही इस वाकये पर विक्की कौशल का भी रिएक्शन सामने आया है.
सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड के द्वारा धक्का दिये जाने वाले वायरल विडियो पर विक्की कौशल ने अपना बयान दिया है, पीटीआई से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि कई बार जो चीजें नजर आती है, वो वैसी होती नहीं हैं।
विक्की कौशल ने कहा की, ” बातें कई बार ज्यादा ही बढ़ जाती हैं। जैसे इस बार व्यर्थ की फिजूल बातें हो रही हैं। लेकिन वीडियो में जैसा नजर आ रहा है, वैसा कुछ भी नहीं है। इस बारे में बात करना फिजूल है.