Salman Khan:फिर मिली Salman Khan को धमकी, इस तारीख को बताया अंतिम दिन..
   
 
Mkyadu
1 Min Read

Salman Khan news

बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, इसी बीच फिर से सलमान को धमकी मिलने की खबर सामने आई है। पुलिस कंट्रोल को किसी अनजान शख्स ने कॉल कर बताया कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मार देगा. 

सलमान के लिए एक के बाद एक कई मुसीबत सामने आती जा रही है, हालही में पिछले दिनों ही अभिनेता को धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसपर उन्होंने मुंबई पुलिस से शिकायत भी की थी.

Whatsapp Channel

जब पुलिस ने इसकी जांच की तो मेल का कनेक्शन यूके का पाया गया। अब एकबार फिर इस अनजान कॉल ने एक्टर के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.

बता दें, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सोमवार के रात करीब 9 बजे के आस पास एक फोन आया था। जिसमे उसने कहा कि वो 30 तारीख को सलमान खान को मारेगा।

कॉलर ने अपना नाम रॉकी भाई बताया और कहा कि वह जोधपुर का एक गौरक्षक है। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है, इससे पहले भी सलमान खान को धमकियां मिलती रही हैं.

Recent posts