RRR और पुष्प राज तो सिर्फ ट्रेलर है,अभी तो साउथ की कई दमदार फिल्में आना बाकी है!
   
 
Mkyadu
3 Min Read

 साउथ की फिल्में अपने दमखम के कारण क्षेत्रीय भाषाओं से निकलकर, आज पूरे देश में अपना डंका बजा रहा है, जिसके कारण अब बॉलीवुड भी इसके सामने छोटा नजर आता है। धीरे धीरे साउथ की फिल्में अपना वर्चस्व बढ़ा रही है, अभी हर तरफ पुष्पा के बाद RRR फिल्म का बवंडर जारी है , वहीं इसके बाद साउथ की कई और दमदार फिल्में आने वाली है।

Aadipurush

Whatsapp Channel
आदिपुरुष 

बाहुबली की सफलता ने अभिनेता प्रभाष और साउथ की फिल्मों को ऊंचाई तक पहुंचाया है, बाहुबली के बाद बीते कुछ समय से प्रभाष की झोली में भले हिट फिल्में न आई हो, लेकिन फिल्ममेकर्स ने एक बार फिरसे प्रभाष पर भरोसा दिखाया है,फैंस को भी प्रभाष पर विश्वास है कि वे दमदार वापसी करेंगे, प्रभाष की कई फिल्में कतार में हैं, जिनमे से आदिपुरूष फिल्म जनवरी 2023 को रिलीज होगी।

KGF 2

Kgf2

Kgf2 फिरसे सुनामी लाने वाला है,पहले पार्ट में दर्शकों ने इस फिल्म की खूब सराहना की थी, kgf2 का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,kgf2 के ट्रेलर ने लोगो की उत्सुकता और बढ़ा दी है,इस फिल्म में यश के साथ रवीना टंडन,और संजय दत्त भी है, यह फिल्म 14अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है।

Salaar film

सालार 

यह प्रभाष का अपकमिंग फिल्म है जो 14 अप्रैल को  रिलीज होने वाला था,लेकिन kgf 2 फिल्म के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया, इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है,जिसमे प्रभाष के साथ जगदीप बाबू और श्रुति हसन भी होंगे।यह फिल्म हिंदी ,मलयालम के साथ तमिल में भी रिलीज होगी।

Liger

लाइगर

विजय देवाकोंडा के फैंस के लिए खुशखबरी है की, एक लंबे अंतराल के बाद विजय देवरकोंडा का फिल्म आने वाला है, जिसमे विजय का इंग्रीमैन अवतार लाइगर फिल्म में देखने को मिलेगा । यह फिल्म 25अगस्त को रिलीज होगी,इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे में नजर आएंगी।

Beast

बीस्ट

दर्शकों को एंटरटेनमेंट और एक्शन का भरपूर डोज देने वाले ,मास स्टार विजय को कैसे भुल सकते हैं,पावर स्टार विजय की अपकमिंग फिल्म बीस्ट है,जिसमे इनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी।

Aacharya film

आचार्य 

चिरंजीवी, काजल अग्रवाल,रामचरण,पूजा हेगड़े,और सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म आचार्य का उनके प्रशंसक काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं,इस फिल्म का बजट लगभग 140 करोड़ रुपए माना जा रहा है,यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।

Recent posts