साउथ की फिल्में अपने दमखम के कारण क्षेत्रीय भाषाओं से निकलकर, आज पूरे देश में अपना डंका बजा रहा है, जिसके कारण अब बॉलीवुड भी इसके सामने छोटा नजर आता है। धीरे धीरे साउथ की फिल्में अपना वर्चस्व बढ़ा रही है, अभी हर तरफ पुष्पा के बाद RRR फिल्म का बवंडर जारी है , वहीं इसके बाद साउथ की कई और दमदार फिल्में आने वाली है।
बाहुबली की सफलता ने अभिनेता प्रभाष और साउथ की फिल्मों को ऊंचाई तक पहुंचाया है, बाहुबली के बाद बीते कुछ समय से प्रभाष की झोली में भले हिट फिल्में न आई हो, लेकिन फिल्ममेकर्स ने एक बार फिरसे प्रभाष पर भरोसा दिखाया है,फैंस को भी प्रभाष पर विश्वास है कि वे दमदार वापसी करेंगे, प्रभाष की कई फिल्में कतार में हैं, जिनमे से आदिपुरूष फिल्म जनवरी 2023 को रिलीज होगी।
Kgf2 फिरसे सुनामी लाने वाला है,पहले पार्ट में दर्शकों ने इस फिल्म की खूब सराहना की थी, kgf2 का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,kgf2 के ट्रेलर ने लोगो की उत्सुकता और बढ़ा दी है,इस फिल्म में यश के साथ रवीना टंडन,और संजय दत्त भी है, यह फिल्म 14अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है।
यह प्रभाष का अपकमिंग फिल्म है जो 14 अप्रैल को रिलीज होने वाला था,लेकिन kgf 2 फिल्म के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया, इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है,जिसमे प्रभाष के साथ जगदीप बाबू और श्रुति हसन भी होंगे।यह फिल्म हिंदी ,मलयालम के साथ तमिल में भी रिलीज होगी।
विजय देवाकोंडा के फैंस के लिए खुशखबरी है की, एक लंबे अंतराल के बाद विजय देवरकोंडा का फिल्म आने वाला है, जिसमे विजय का इंग्रीमैन अवतार लाइगर फिल्म में देखने को मिलेगा । यह फिल्म 25अगस्त को रिलीज होगी,इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे में नजर आएंगी।
दर्शकों को एंटरटेनमेंट और एक्शन का भरपूर डोज देने वाले ,मास स्टार विजय को कैसे भुल सकते हैं,पावर स्टार विजय की अपकमिंग फिल्म बीस्ट है,जिसमे इनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी।
चिरंजीवी, काजल अग्रवाल,रामचरण,पूजा हेगड़े,और सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म आचार्य का उनके प्रशंसक काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं,इस फिल्म का बजट लगभग 140 करोड़ रुपए माना जा रहा है,यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।