Up Viral Video: UP के बलिया रेलवे स्टेशन से एक RPF जवान की हैवानियत का वीडियो सामने आया है,जिसमे वह प्लेटफार्म पर सो रहे बच्चे की गर्दन पर पैर दबाया हुआ नजर आ रहा है.
घटना इतना हैरानी भरा है की कुछ ही समय में ये वीडियो वायरल हो गया, वीडियो जैसे ही RPF के आला अधिकारियों को मिला तो उन्होंने उस RPF जवान को सस्पेंड कर दिया है.
Whatsapp Channel |
बच्चे की गर्दन पर रखा पैर
ये हैरानी भरा मामला बलिया रेलवे स्टेशन का है,वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि, RPF के जवान प्लेटफॉर्म पर सोए हुए लोगो को जगा रहे हैं, लेकिन उनके जगाने का तरीका अजीब था. सोये हुए लोगों को RPF के जवान पैर से मारकर उठा रहे थे. इसी वक्त जब एक जवान स्टेशन पर सोए हुए बच्चे की गर्दन अपने पैर से दबाने लगा,तो किसी ने उस घटना की वीडियो रिकॉर्ड कर ली।
जवान पर हुई कार्यवाही
वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला इतना बढ़ गया की, यह वीडियो RPF के बड़े अधिकारियों तक पहुंच गया, और इस मामले पर एक्शन लेते हुए आजमगढ़ प्रभारी रमेश चंद्र मीना ने उस RPF जवान बालेंदु सिंह को सस्पेंड कर दिया.