Rishabh pant को स्टेडियम में देख फैन ने की ऐसी हरकत,अब Urvashi Rautela का आया जवाब.. - News4u36
   
 

Rishabh pant को स्टेडियम में देख फैन ने की ऐसी हरकत,अब Urvashi Rautela का आया जवाब..

Thank god Urvashi is not here

हम सभी जानते हैं की जब ऋषभ पंत की बात होती है तो कही ना कहीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम सामने आ जाता है.इसकी असल वजह तो दूर उर्वशी ही बता सकती हैं, लेकिन ये बात तो पक्की है की ऋषभ पंत को लेकर यदि कोई विवाद हो तो वो पक्का इसमें कुद जाति है.

 हाल ही में चार साल के बड़े अंतराल के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अरुण जेटली स्‍टेडियम में अपना पहला मैच खेला. इस दौरान सड़क हादसे में घायल हुए ऋषभ पंत भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के स्टेडियम में पहुंचे थे.

उसी मैच से जुड़ा एक पिक्‍चर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ .उसमे नजर आ रहा की ऋषभ पंत की एक फैन हाथ में पोस्‍टर लिए हुए खड़ी है.

उस लड़की ने पोस्‍टर में लिखा कि शुक्र है कि आज उर्वशी यहां पर नहीं है.अब ये पोस्‍टर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. अब ऐसे में अभिनेत्री का नाम लिया जाए और उनका जवाब न आए ऐसा हो नहीं सकता. उर्वशी ने जवाब में लिखा क्‍यों?

दरअसल,इसपर उर्वशी कहना चाहती हैं कि स्‍टेडियम में उनके ना होने से शुक्र वाली क्‍या बात हो गई? बता दें कि जब ऋषभ पंत चोटिल होकर अस्‍पताल में भर्ती थे, उस दौरान एक्ट्रेस कुछ तस्वीरे या कॉमेंट के जरिए उन्‍हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही थी.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें