Rinku Singh Reaction On Shah Rukh Khan: रविवार को GT vs KKR का मैच दिल की धड़कने बढ़ाने वाला रहा, जहां रोमांच ने हदें पार कर दी.
अपनी टीम की जीत पर अब SRK का रिएक्शन सामने आया है. किंग खान ने अपनी टीम के इस रोमांचक जीत का इजहार करते हुए, ‘पठान’ फिल्म के पोस्टर पर क्रिकेटर रिंकू सिंह के चेहरे को एडिटिड कर स्पेशल बधाई दी है.
इसी पर cricket Rinku Singh ने शाहरुख खान को धन्यवाद कहा है.
SRK ने क्रिकेटर Rinku Singh के लिए किया tweet
Shah Rukh sir yaaar 🥹♥️
Love you sir & thank you for your constant support 🙏🏻 https://t.co/WYswjeFsvm
— Rinkusingh (@rinkusingh235) April 9, 2023
रिंकू सिंह के लगातार 5 छक्कों ने मचाई खलबली(Rinku Singh Bhatting)
रविवार को KKR vs GT का मैच दर्शकों के लिए फूल पैसा वसूल साबित हुआ.आखिरी ओवर तक GT टीम मैच को अपने पाले में रखे हुई थी,लेकिन KKR की पारी के लास्ट ओवर में Rinku Singh ने जीटी के बॉलर यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ KKR को जीत दिला दी.
Rinku की ये लाजवाब पारी जहां KKR के लिए तोहफा साबित हुई,वही रिंकू ने इंडिया टीम में अपनी दावेदारी को मजबूत कर ली है,अब देखना ये है कि रिंकू को इंडिया टीम में कब मौका मिलता है.