आज गुरुवार (7 दिसंबर) को तेलंगाना मे कांग्रेस के रेवंत रेड्डी (revanth reddy) ने मुख्यमंत्री के रुप में अपना शपथ लिया। प्रधानमन्त्री ने पोस्ट कर सीएम बनने पर रेवंत रेड्डी को दी बधाई।
पीएम का तेलंगाना सीएम revanth reddy को बधाई।
विधानसभा चुनाव के बाद तेलंगाना मे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 7 दिसंबर गुरुवार को कांग्रेस के रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण कर लिया है। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने भी रेवंत रेड्डी को “एक्स अकाउंट” पर पोस्ट कर बधाई दी है।
पीएम ने लिखा है कि “तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने पर रेवंत रेड्डी (revanth reddy) गारू को बधाई। मै राज्य की प्रगति और उन्नति वहा के जनता के कल्याण के लिए हर संभव मदद की आश्वाशन देता हु।”
तीसरे मुख्यमंत्री के रुप में Revanth Reddy ने लिया शपथ।
तेलंगाना राज्य निर्माण के बाद तेलंगाना मे पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी और रेवंत रेड्डी तीसरे मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण किए। हैदराबाद के स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जनता की मौजूदगी में तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
कांग्रेस के दिग्गज़ नेताओं ने शिरकत कि कार्यकम में।
रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण सम्मेलन में कांग्रेस के प्रमुख नेता दिखाई दिए जिसमें, कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे, संसदीय दल अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरम्मय और उप मुख्यमंत्री ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति रखी थी।
तेलंगाना में कांग्रेस ने Revanth Reddy को अपना प्रमुख चुनावी चेहरा बनाया था, 2014 में तेलंगाना राज्य बनाने के बाद तेलंगाना मे 2023 पर कांग्रेस की पहली सरकार बनी है, जो रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में बीआरएस को 119 विधानसभा मे से 64 सीट जीत कर तेलंगाना मे कांग्रेस की पहली सरकार बनी।