Gambhir VS Sreesanth: दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और श्रीसंत सुर्ख़ियो में बने हुए है, हाल फिलहाल दोनों खिलाड़ी अपने अटपटे व्यवहार के कारण सुर्ख़ियो मे बने रहते है एक बार फ़िर अपनी आपसी तू तू मैं मैं से शोसल मीडिया में दोनों खिलाड़ियों के पोस्ट देखने को मिल रहा है।
लिजेंट्स क्रिकेट लीग 2023 के दौरान देखने मिला Gambhir VS Sreesanth के बीच झगड़ा
लिजेंट्स लीग क्रिकेट 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है, जहां बुधवार को मुकाबला इंडिया कैपिटल और गुजरात जाएनट्स के बीच हुआ। जिसमें भारत के दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच भिड़ंत देखने को मिली।
साथी खिलाड़ी ने किया दोनों के बीच बचाओ।
मैच के दौरान जब गम्भीर ने श्रीसंत की गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया तो श्रीसंत गम्भीर को घूर कर देखने लगे और दोनों के बीच कुछ अटपटा शब्दो का प्रयोग देखने को मिला फ़िर जब मैच ब्रेक हुआ तो फ़िर से दोनों खिलाड़ी पास आकर भिड़ने लगे तभी साथी खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया।
Heated conversation between Gautam Gambhir and S Sreesanth in the LLC. pic.twitter.com/Cjl99SWAWK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
Sreesanth ने पोस्ट कर लगाए Gautam Gambhir पर अनेक अरोप।
मैच के बाद तेज गेंदबाज श्रीसंत ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने गौतम गंभीर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं कुछ बताना चाहता था। मिस्टर फाइटर बिना किसी कारण अन्य खिलाड़ियों झगड़ा करने लग जाते है। वह वीरू भाई और अपने सीनियर क्रिकेर्स की सम्मान भी नहीं करते। ऐसा ही कुछ हुआ बिना किसी बात के उन्होंने मुझे ऐसा कुछ कहा जो किसी भी स्थिति में सभ्य नहीं हो सकता है।
श्रीसंत ने कहा है कि गम्भीर ने उनके और उनके परिवार को आहत किया है।”मेरी कोई ग़लती नहीं थीं, लेकिन बाद में सबको पता चल ही जाएगा कि गौतम गंभीर ने क्या कहा है।
Gautam Gambhir का गुरुवार को एक्स पर पोस्ट।
श्रीसंत के पोस्ट के बाद गौतम गंभीर ने भी अपने एक्स अकाउंट पर गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे एक पोस्ट किया जिसमें उन्होने लिखा है- ‘मुस्कुराइए! जब दुनिया में लोग सिर्फ ध्यान खींचने में लगे हुए है।’ गंभीर ने एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें वो इंडिया टीम की जर्सी में नजर आ रहे हैं।