इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) और सोनाक्षी सिन्हा के शक्ल एक दूजे से मिलने पर लोग कई तरह की बाते कर रहे है,
जिसके बाद अब Reena Roy ने Sonakshi Sinha से अपनी शक्ल मिलने के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है.
फिल्म इंडस्ट्री में कई खूबसूरत अभिनेत्रियों ने अपने जलवे से फिल्मी पर्दे पर खूब सुर्खियां बटोरी है। इसी दौर में अब तक कई अदाकारा एक्ट्रेस आई और कई गई भी।
उन्हीं में से एक 70 के दशक की एक मशहूर एक्ट्रेस है रीना रॉय (Reena Roy)। एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से फिल्म जगत की चकाचौंध से दूर हैं, लेकिन आज भी वह अपनी खूबसूरती और अभिनय की वजह से लोगो के जहन में है.
रीना रॉय फिल्मों के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती थी। एक दौर था जब दिग्गज एक्टर शत्रुघन सिन्हा के साथ उनके साथ ही होने की काफी चर्चाएं होती थीं।
दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे को पसंद करते थे। ये भी कहा जाता है कि दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन किसी कारण से ये शादी नहीं हो पाई। जिसके बाद लोग धीरे-धीरे ही सही शत्रुघन और रीना की लव लाइफ को भूलने लगे थे .
कि तभी साल 2010 में फिल्मी पर्दे पर एंट्री होती है सोनाक्षी सिन्हा की। जिसे देख सब को एक बार फिर से रीना रॉय की याद आई।
Sonakshi Sinha से शक्ल मिलने पर Reena Roy ने तोड़ी चुप्पी
एक्ट्रेस ने सोनाक्षी सिन्हा से अपने शक्ल मिलने वाली बात पर चुप्पी तोड़ी है। फर्स्ट पोस्ट को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा की, ‘यह बस एक इत्तेफाक है.. ऐसा कभी कभी हो जाता है। उदाहरण के लिए, एक्टर जीतेंद्र और उनकी मां जुड़वां बहनों की तरह लगती थी।
जाने-माने फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने रीना और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था, कि ये दोनो स्टार्स एक दूसरे के काफी करीब थे.
रीना ने अभिनेता को 8 दिनों का एक अल्टीमेटम दिया था, कि इन दिनो के अंदर-अंदर वे उनसे शादी करे, या फिर किसी और से वह शादी कर लेंगी।
बता दें कि 1982 के दौरान शत्रुघ्न अभिनेत्री पूनम सिन्हा के साथ पहले से ही शादी के बंधन में बंधे थे।