वाराणसी क्षेत्र से एक बड़ी हैरत भरी और दुखद खबर सामने आई हैं. जहां,फ्लाईओवर पे चल रही गाड़ी अचानक से नीचे के सड़क से गुजर रहे यात्री की बाईक पर जा गिरी, इसमें दुखद बात ये रही की इस घटना से एक युवक की जान चली गई।
खबर है कि जिस शख्स की बाईक फ्लाईओवर से नीचे गिरी थी,वह अपने गर्लफ्रेंड के साथ एंजॉय करते हुए reels बना रहा था.
कपल के इस तरह लापरवाही से रील बनाने के शौक ने 25 वर्षीय इंजीनियर की जान ले ली. दरअसल एक युवक और युवती मोटराइकिल पर फ्लाईओवर से गुजरते हुए रील बना रहे थे. तभी उनकी बाइक थोड़ी डगमगा गई और 30 फीट नीचे उस युवक के सिर पर जा गिरी,युवक ने उसी दौरान अपना दम तोड़ दिया.
इस घटना से सर्वेश के सभी परिवार वाले बहुत दुखी हो चुके हैं,और कह रहे हैं कि रील ने उनके बच्चे की जान ले ली, अब सभी परिवार वालो ने दोषी लोगो को सजा देने की मांग की है, खबर ये भी है कि युवक की हालही में 15 दिन पहले ही सगाई हुई थी,इस घटना ने एक घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया.
मृतक सर्वेश वाराणसी के चोलापुर थाना के गंजारी गांव का निवासी था जो प्रयागराज में उत्तर-मध्य रेलवे जूनियर इंजीनियर के पद पर काम कर रहा था. पुलिस ने इस मामले पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.