भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रवी किशन का फिल्मी दुनिया से राजनीतिक जगत में जलवा है,इसी बीच उनके लिए एक और खुशी की खबर सामने आई है, एक्टर की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स का हिस्सा बन चुकी है. उन्होंने भारत सरकार की ओर से निकाल गई नई योजना, अग्निपथ के तहत डिफेंस फोर्स में शामिल होने के लिए ट्रेनिंग ली थी.
काफी विवादों के बीच केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को लागू किया गया, जिसपर BJP सांसद व अभिनेता रवि किशन ने इच्छा व्यक्त करी थी की वे भी अपनी बेटी को इसी योजना के तहत डिफेंस फोर्स में भेजना चाहते हैं, अब इशिता ने भी अपने पिता की इस इच्छा को साकार कर दिखाया है,जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई है.
NCC में शामिल थी इशिता(Ravi Kishan daughter ishita shukla agniveer)
गणतंत्र दिवस के परेड के मौके पर इशिता दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट में से एक की हिस्सा भी रही. एक्टर ने अपनी लाडली की इस सफलता को अपने ट्विटर पर भी शेयर किया था.
अब एक बार फिर उन्होंने इशिता की उपलब्धि पर ट्वीट किया है,और बताया कि उनकी बेटी अग्निवीर बन चुकी है . बता दें रवि किशन ने पिछले साल 15 जून को एक ट्वीट कर कहा था कि, सुबह सुबह उनकी बेटी इशिता ने कहा कि वह अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में भर्ती शामिल होना चाहती है,इसपर एक्टर ने अपनी बेटी को प्रोत्साहित करते हुए कहा बेटा गो अहेड (आगे बढ़ो) कहा.
इशिता को भी जाने(Ravi Kishan daughter ishita shukla agnivir)
रवि किशन की लाडली इशिता शुक्ला 21 साल की है,जिन्होंने दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करी,वह NCC कैडेट भी रह चुकी हैं. NCC के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस सम्मान भी उन्होंने साल 2022 में प्राप्त किया था.
इशिता कुल चार भाई-बहनों में से एक हैं.घूमने फिरने की शौकीन इशिता,आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर आदि शेयर करती रहती है.