Raveena Tandon tiger reserve |
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री रवीना टंडन कई तश्वीरें और विडियो आदि शेयर करती रहती हैं। कभी वे अपनी ट्रैवल जर्नी की झलकियां अपने सभी फैन्स को दिखाती हैं तो कभी अपनी स्टाइलिश लुक से जलवा बिखेरती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है कि, जिसके बाद वह मुसीबतों में फंसती हुई नजर आ रही है, अब इस मामले पर चांज की भी बात कही जा रही है।
रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं । जहां भी वह घूमने जाती हैं, वहां की वह अपने वीडियो और फोटो शेयर करती नजर आती हैं।
लेकिन अब इसी की वजह से उन्होंने मुसीबत मोल ले ली हैं। खबरों के अनुसार, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एक अधिकारी की ओर से यह बताया गया कि सफारी के दौरान वह कथित तौर पर एक बाघ के नजदीक जा रही थी। इसी मामले पर अब जांच शुरू कर दी गई है।
Whatsapp Channel |
दरअसल, एक्ट्रेस ने वीडियो में अभिनेता की जीप का एक वीडियो ट्वीट किया था। जिसमें वे बाघ के नजदीक जाते हुए दिख रहे हैं। क्लिप मे रिजर्व के एक बाघ की दहाड़ भी सुनाई देती है।
रवीना टंडन के खिलाफ एक्शन की तैयारी (raveena Tandon tiger reserve news)
एक रिपोर्ट के अनुसार, वन के अनुविभागीय अधिकारी (SDO) धीरज सिंह चौहान ने मंगलवार 29 नवंबर को कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद, उन्होंने इस कथित घटना के बारे में जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को एक्ट्रेस अपनी गाड़ी से कथित तौर पर एक बाघ के काफी नजदीक पहुंच गई थीं। जिसे देखने के बाद अधिकारी ने कहा कि वाहन चालक और वहां ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को इसपर नोटिस दिया जाएगा तथा उनसे इस विषय में पूछताछ की जाएगी।
कुछ दिन पहले ही रवीना टंडन ने उठाई थी आवाज (raveena Tandon tiger reserve news in Hindi)
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में भी रवीना की ओर से एक ट्वीट किया गया था। जिसके बाद भोपाल में स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने बाघ के बाड़े पर कुछ बदमाशों द्वारा पत्थर फेंकने के खिलाफ जांच शुरू की थी।