पिछले काफी समय से रैपर बादशाह (Badshah) का नाम पंजाबी अभिनेत्री ईशा रिखी से जोड़ा जा रहा है। वहीं अब इन दोनो स्टार्स को लेकर एक खबर सामने आई है। कहा जा रहा है की जल्द ही वे दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
Badshah Wedding: रिपोर्ट के अनुसार, बादशाह और ईशा पिछले एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वही अब कहा जा रहा है की जल्द ही दोनो एक दूजे के हो जाएंगे.
Whatsapp Channel |
Rapper Badshah बनेंगे दुल्हा
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, बादशाह और ईशा शादी के बंधन में बंध सकते हैं, कहा जा रहा है कि इसी महीने ये कपल गुरुद्वारे में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। हाल ही में शादी के लिए ईशा को शॉपिंग करते हुए स्पॉट भी किया गया था।
अभिनेत्री ईशा रिखी कौन है?(who is Isha Rikhi)
Isha Rikhi एक पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। अब तक एक्ट्रेस कई फिल्मों जैसे ‘जट्ट बॉयज पुट जट्टन दे’, ‘हैप्पी गो लकी’ और ‘मेरे यार कमीने’ आदि फिल्मों में नजर आ चुकी है.
साथ ही साल 2018 में बॉलीवुड फिल्म जगत में उन्होंने नवाबजादे फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था.