Ramayan movie को लेकर सुर्खियों में बने Ranbir Kapoor फिल्म के तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुके हैं,वे इसके लिए जी तोड़ मेहनत करते हुए खुब कसरत भी कर रहे हैं,इसी बीच फिल्म को लेकर उन्होंने डायरेक्टर के सामने कुछ बाते रखी है,जिससे ऐसा लग रहा है मानो वे आदिपुरुष मूवी की तरह ही अपनी फिल्म का हाल नही होना देना चाहते…
खबर है कि रणबीर कपूर ने राम बनने के लिए CGI और VFX यूज से मना कर दिया है। रणबीर ने डायरेक्टर नितेश तिवारी से कहा कि वह खुद मेहनत करके रियल लुक अपनाएंगे। लगता है कि उन्होंने ‘आदिपुरुष’ की गलतियों से सीख ली है। उस फिल्म में राम बने प्रभास के लिए काफी हद तक VFX यूज किया गया था
इस वक्त सबकुछ छोड़कर Ranbir Kapoor अपना पूरा ध्यान नितेश तिवारी की बिग बजट वाली Ramayan movie पर केंद्रित कर रहे हैं। जिसमे वे भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे, जिसके लिए वे जी तोड़ पसीना भी बना रहे हैं। राम के रोल के लिए वे खुद को अच्छे से ढालने में कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे हैं।
Whatsapp Channel |
फिल्मी पर्दे पर वे राम के लुक को बिलकुल रियल लुक देना चाहते हैं। कहीं न कहीं उन्होंने ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ से भी कुछ सीख ली है और वे उनके जैसी गलती नहीं दोहराना चाहते।
मालूम हो कि ‘आदिपुरुष’ फ़िल्म में एक्टर प्रभास राम की भूमिका में दिखे थे और मूवी में उनके किरदार पर काफी मात्रा में वीएफएक्स का भी इस्तेमाल हुआ था।जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हे खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी।
रणबीर अपनी इस फिल्म का भद नही पिटवाना चाहते, इस कारण से उन्होंने डायरेक्टर नितेश तिवारी से ये बात साफ कह दिया है कि राम के किरदार के लिए फिल्म में वे न तो CGI वाला काम चाहते हैं और ना ही किसी तरह का VFX.. वे ऐसा नहीं चाहते की तकनीकों के कारण से उन्हें ऑनस्क्रीन राम जैसा शो किया जाए।
हाल ही Ranbir Kapoor के एक वीडियो की खूब चर्चा हुई थी, जिसमें वे राम के किरदार में अच्छे सेखुद को ढालने के लिए इंटेंस वर्कआउट करते दिख रहे थे। ‘Animal movie’ के लिए रणबीर ने अपना वजन बढ़ाया था, जिसे अब Ramayan movie के लिए वे घटा रहे हैं।
एक्टर अपना बॉडी पोस्चर और ट्रांसफॉर्मेशन इस तरह करना चाह रहे हैं की जिसमें वे बिलकुल राम के जैसे लगें। इसी कारण वे ये नहीं चाहते कि उनकी इन जी तोड़ मेहनत पर CGI या VFX के वजह से पानी फिर जाए।