Ranbir Kapoor daughter: Bollywood इंडस्ट्री के दो मशहूर स्टार Ranbir Kapoor और Aliabhat हमेशा सुर्खियों में रहते है, अपने अभिनय से दर्शकों को काफ़ी पसंद आने वाले कलाकार अपने कुछ सरप्राइज़ को लेकर भी चर्चा में बने हुए होते हैं, चलिए आज जानते हैं कैसा था रणबीर और आलिया का सरप्राइज़…..
पहली बार दिखी उनकी बिटिया “राहा”
Ranbir और Aliya की प्रिंसेस “राहा” पहली बार कैमरे के सामने दिखी, ऐक्ट्रेस कपल Aliya और Ranbir अपनी बेटी को कैमरे से दूर रखते थे, जिससे लोगो को प्यारी परी “राहा” को देखने की जिज्ञासा और बड़ रही थीं।
सरप्राइज़ हुए पैपराजी “राहा” को देख।
जब पापा Ranbir के गोद मे लिए “राहा” को पैपराजी ने देखा तो सप्राइज हो हल्ला मच गया, क्यूट “राहा” पापा की गोद में व्हाइट ड्रेस और रेड शुज पहने, एकटक कैमरे को निहारती नजर आईं।