Chhattisgarh Raipur। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के सत्ता में आते ही अब बदलाव वाली राजनीति शुरू हो गई है।
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि BJP सरकार जल्द ही लाखों राशन कार्ड में बदलाव करते हुए भूपेश बघेल और अमरजीत भगत की फोटो की जगह अब chhhattisgarh मुखयमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) की फोटो लगाएगी।
ये खबर सामने आते ही इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस नेता में थोड़ी खटपट हैं। बीजेपी का कहना है कि ये तो स्वाभाविक प्रक्रिया है। सरकार सत्ता में बदलाव हुआ है तो फोटो भी बदले तो जाएंगे ही। वहीं कांग्रेस इस निर्णय से राज्य को आर्थिक नुकसान का हवाला दे रही है।
वैसे भी Chhattisgarh में नई सरकार के स्थापित होते ही किसी योजना के नाम या फिर उसमे फोटो बदलने की प्रक्रिया कोई नई बात नहीं है।
Chhattisgrah में इससे पहले भी Bhupesh Baghel की सरकार सत्ता में आई थी तो, उनके द्वारा पूर्व CM रमन सरकार के कई योजनाओं के नाम बदले गए थे। बीजेपी के अनुसार ये एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।