ड्रामा क्वीन राखी सावन (Rakhi Sawant) हर बार सुर्खियों में बने रहने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ती है,दशहरे के दिन भी राखी का एक नया अवतार देखने को मिला जिससे वह एक बार फिर सभी के नजरो में आ गई है।
एक्ट्रेस दस सिर वाले रावण के गेटअप में नजर आई. साथ ही हाथ में गदा और धनुष भी पकड़ी हुई है. राखी के इस लुक ने सभी को चौका दिया।
वीडियो में नजर आ रहा है की राखी सावंत (Rakhi Sawant) बिल्कुल रावण के जैसी तैयार हुई है. काले रंग का कपड़ा पहने 10 सिरों का मुखौटा धारण किया है, हाथों में भी गदा वह धनुष थामे हुई है।
Whatsapp Channel |
पेपराजी भी राखी के नए गेटअप से काफी एक्साइटेड हो गए और उनके अलग-अलग पोज में फोटो खींची।
कई लोग राखी सावंत का मजाक बनाते भी दिख रहे हैं. कुछ ने कहा की तेल लेकर इसे (रावण) भी जला दो।
दुर्गा पंडाल में पहुंची थी राखी सावंत(Rakhi Sawant had reached Durga Pandal)
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आदिल दुर्रानी से शादी के बाद अपना नाम फातिमा रखा था, वह नमाज भी पढ़ने लग गई थी और कुछ दिन पहले ही वह उमरा करने भी गई थी.
इसी बीच अब वह अचानक से दुर्गा पंडाल में भी दिखी.वह साड़ी पहने अलग ही रूप में लोगों को नवरात्रि की बधाई देते दिखी थी.
दशहरे के दिन राखी सावंत के रावण वाले अवतार से सभी हैरान है. बहरहाल बात चाहे जैसी भी राखी सावंत सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए रहने के लिए काफी एक्टिव रहती है।
Recent posts
Sign in to your account