Raju Srivastava Prayer Meet : जाने राजू श्रीवास्तव के प्रार्थना सभा में पहुंचे Johnny Lever ने ऐसा क्या किया की जिसकी वजह से लोग उन्हे जमकर troll कर रहे?
   
 
Mkyadu
3 Min Read
Raju Shrivastav
Raju Srivastava Prayer Meet

Johnny Lever Video: राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद अब रविवार को राजू के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन मुंबई में रखा गया,जिसमें इंडस्ट्री जगत के कई चर्चित हस्तियां शामिल हुई उन्हीं में से एक जॉनी लीवर भी थे जो की अब सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं.

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने लगभग 42 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ने के बाद 21 सितंबर की सुबह  (Raju Srivastava) दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके चले जाने से परिवार और इंडस्ट्री में एक खालीपन आ गया है. राजू कॉमेडी के उस्ताद थे जो हर तरफ सिर्फ और सिर्फ हंसी ही बिखेरते थे, लेकिन आज जब वो नहीं हैं तो वही हंसने वाले चेहरों की आंखे नम है.

 इसी बीच रविवार के दिन दिवंगत आत्मा के लिए मुंबई में एक प्रेयर मीट रखी गई थी, जहां पर उनके कुछ चाहने वाले लोग और इंडस्ट्री के सेलेब्स का जमावड़ा रहा. उन्हीं में से एक थे दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) जो अब अपने व्यवहार की वजह से सभी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. 

Whatsapp Channel

Raju Shrivastav:प्रार्थना सभा में पहुंचे जॉनी लीवर हंसने पर ट्रोल हुए 

दरअसल, जॉनी लीवर राजू के लिए रखे गए प्रार्थना सभा में पहुंचे थे, तो वहां कुछ मीडिया वाले हर सेलेब्रिटी से पोज देने का रिक्वेस्ट करते थे, लिहाजा जॉनी लीवर भी वहां रुके और तस्वीरें भी खिंचवाई लेकिन इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया की जिसे देख सभी अखर गए.

 कॉमेडियन तस्वीर खिंचवाते समय हस्ते हुए नजर आए जो की लोगों को रास नहीं आया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर जॉनी लीवर के बारे में कमेंट करना शुरू कर दिया. उनका ये वीडियो अब वायरल हो चुका है, जिसे देख लोग जॉनी को खूब खरी खोटी सुना रहें हैं

कुछ लोगों के द्वारा कहा गया की क्या उन्हें इस मौके के बारे में पता नहीं था…तो वहीं कुछ लोगो ने उनके मीडिया को दिए गए हस्ते हुए पोज को लेकर भी आपत्ति जताई है,यूजर्स ने साथ ही ये भी कहा कि क्या ये मौका तस्वीरें खिंचवाने का था।

Recent posts