Raju Shrivastav death: नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव , ,लोगो को हंसाते गुदगुदाते ही चले गए.. - News4u36
   
 

Raju Shrivastav death: नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव , ,लोगो को हंसाते गुदगुदाते ही चले गए..

Raju Shrivastav: नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव  , ,लोगो को हंसाते गुदगुदाते ही चले गए..
Raju Shrivastav comedian celebrity

नहीं रहे मशहूर कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव लोगों को हंसाते-गुदगुदाते दुनिया से ही चले गए। जिम में वर्कआउट के दौरान उनको हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था । बुधवार के दिन उन्होंने अंतिम सांस ली। देश के सबसे प्रसिद्ध कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव भी थे। गजोधर भैया के नाम से पहचाने जाने वाले राजू श्रीवास्तव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

 the great indian laughter challenge raju srivastav: शो-द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली थी राजू श्रीवास्तव को पहचान

साल 2005 के दौरान टीवी पर एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो-द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शुरू हुआ था।राजू ने इसके पहले सीजन में भाग लिया था। इस शो को अभिनेता शेखर सुमन तथा प्रसिद्ध क्रिकेटर नवजोत सिद्धू के द्वारा जज किया गया था । इस शो से ही राजू श्रीवास्तव को पूरे देश में प्रसिद्धि मिली।शो में उनके ‘गजोदर भैया’ वाले किरदार की लोगो ने खूब सराहना की थी । राजू शो के सेकेंड रनरअप रहे थे।  

raju shrivastav death:फैंस की दुआएं काम नहीं आईं 

बीते दिनों राजू को अचानक दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से ही वे अस्पताल में भर्ती थे। जिसकी वजह से वे अपने स्वास्थ्य को लेकर लगातार चर्चा में रहे थे। ।लोगो को हंसाने गुदगुदाने वाले इस अभिनेता की हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद से ही उनके सभी फैंस लगातार उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे थे, लेकिन दुआ काम नहीं आई और राजू श्रीवास्तव लोगो को हंसाते गुदगुदाते ही चले गए।

raju srivastava wife: राजू ने शिखा से की थी लव मैरिज

राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम शिखा है जिससे उन्होंने लव मैरिज की थी।इनके दो बच्चे अंतरा और आयुष्मान हैं, फतेहपुर में अपने भाई की शादी के दौरान ही राजू शिखा पर पहली नजर में ही फिदा हो गए थे। 

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें