राजस्थान के बाड़मेर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी विधवा बेटी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हाल में देख,युवक की हत्या कर डाली.
ये घटना रविवार देर रात समदड़ी थाना क्षेत्र के मजल गांव का बताया जा रहा है, हत्या के बाद पिता खुद थाने में सरेंडर करने पहुंचा.
बाड़मेर के जेठंतरी मजल का रहने वाला हितेश उर्फ हीराराम पुत्र वागाराम का प्रेम संबंध पुष्पा नाम की एक महिला से था। रविवार देर रात वह युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था।
इसी बीच उस महिला के पिता आरोपी सूजाराम ने युवक को अपनी संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, जिसके बाद उसपर मौत सवार हो गया। और उसने हितेश उर्फ हीराराम को मौत के घाट उतार दिया.
हत्या कर आरोपी ने खुद से ही थाने में सरेंडर कर दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी की बेटी पुष्पा को भी अपनी हिरासत में लिया है.
पुलिस के मुताबिक, कुछ समय पहले ही पुष्पा के पति की मौत हो चुकी है। जिसके कुछ ही समय बाद पुष्पा और हितेश के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया.
विधवा महिला पर भी है पुलिस को शक
पुलिस के अनुसार आरोपी सूजाराम पुत्र बाबरराम और उसकी बेटी पुष्पा पुलिस हिरासत में है, इस पूरे मामले की पड़ताल चल रही w। पहली नजर ये वारदात प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है। अब इस घटना में और भी कोई था या नहीं, यह जांच पड़ताल के बाद ही सामने आएगा.