Raipur News: रायपुर जिले के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी में स्थित बांध में निजी विश्वविद्यालय के तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई…
Raipur News: ग्राम खुटेरी स्थित जलाशय में डूबने वाले निजी विश्वविद्यालय के बीटेक के तीसरे छात्र आदित्य झा का शव बड़ी मुश्किल के बाद 12 घंटे बाद मिला।
शुक्रवार की सुबह जलाशय में एसडीआरएफ की टीम ने डूबे तीसरे छात्र की फिर से खोजबीन शुरू की। जिसके बाद काफी मशक्कत कर आदित्य झा का शव बरामद हो गया।
Whatsapp Channel |
तीनो छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी के थे
कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे ये तीनो छात्र वीडियो बनाने के वक्त मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी के बड़े जलाशय में डूब गए।
एसडीआरएफ के गोताखोरों के द्वारा दो छात्रों के शव गुरुवार को बरामद हुए, लेकिन तीसरे छात्र का शव गुरुवार शाम तक भी नहीं मिला, जिसके बाद दूसरे दिन सुबह टीम ने तीसरे युवक का शव खोज निकाला। तीनों ही छात्र बिहार के हैं।
दो शव घटना वाले दिन हुए बरामद
बांध में डूबने वाले छात्र मुजफ्फरपुर निवासी आदित्य कुमार वर्मा और मोतिहारी निवासी सुधांशु जायसवाल के शव को घटना वाले दिन ही बरामद कर लिए गए।
जिसके बाद भागलपुर निवासी आदित्य झा के शव की तलाशी में काफी अंधेरा होने के कारण गुरुवार की शाम को तलाशी अभियान बंद करना पड़ा।इसके अगले दिन शुक्रवार की सुबह छात्र का शव मिल गया, तीनों छात्र बीटेक चतुर्थ सेमस्टर के थे।